Page Loader
किआ कैरेंस क्लाविस EV के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
किआ ने कैरेंस क्लाविस EV के एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा किया है

किआ कैरेंस क्लाविस EV के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jul 02, 2025
11:29 am

क्या है खबर?

किआ मोटर्स 15 जुलाई को अपनी कैरेंस क्लाविस EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसके फीचर्स का खुलासा किया है। इस इलेक्ट्रिक MPV-SUV क्रॉसओवर शानदार स्पेस और उन्नत तकनीक का मिश्रण है। इसके साथ यह भी जानकारी सामने आ गई है कि यह एक बार चार्ज करने पर 490 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। भारतीय बाजार में यह 7-सीटर EV चीनी कंपनी BYD की ईमैक्स 7 को टक्कर देगी।

फीचर्स 

इन सुविधाओं के साथ आएगी कैरेंस क्लाविस EV

डिजाइन की बात करें तो कैरेंस क्लाविस EV इसके ICE मॉडल से मिलती-जुलती है, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन के अनुरूप बदलाव किए हैं। लेटेस्ट कार में कनेक्टेड LED DRL, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील, फ्रंट में लगा चार्जिंग पोर्ट, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ स्टार मैप LED DRL, कनेक्टेड LED टेल लैंप और स्टाइलिश स्किड प्लेट शामिल हैं। केबिन में डैशबोर्ड पर एक ड्यूल-स्क्रीन लेआउट, फ्लोटिंग-स्टाइल सेंटर कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और बोस 8-स्पीकर सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।

सुरक्षा सुविधाएं 

सुरक्षा के मामले में दमदार होगी क्लाविस EV

यात्रियों की सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS सुइट होगा, जिसमें लगभग 20 ऑटोनॉमस फंक्शन होंगे। इसके अलावा 6 एयरबैग, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक शामिल होंगे। इसमें क्रेटा इलेक्ट्रिक से पावरट्रेन उधार लिया जा सकता है, जिसमें 2 बैटरी विकल्प- 42kWh और 51.4kWh मिलते हैं। इसके साथ फास्ट-चार्जिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक MPV की कीमत 15-16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।