
किआ कैरेंस के प्रीमियम (O) को छोड़ सभी वेरिएंट बंद, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठा दिया है। इसके लिए 25,000 रुपये में बुकिंग भी खोल दी गई है।
इसके साथ किआ कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी, लेकिन इसके प्रीमियम (O) वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी बंद कर दिए गए हैं।
पहले यह 10 वेरिएंट- प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (O), प्रेस्टीज प्लस, प्रेस्टीज प्लस (O), लग्जरी, लग्जरी (O), लग्जरी प्लस और एक्स-लाइन में उपलब्ध थी। साथ ही कैरेंस का ग्रेविटी एडिशन भी बंद कर दिया।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है प्रीमियम (O) वेरिएंट
किआ कैरेंस प्रीमियम (O) ट्रिम बजट के प्रति जागरूक ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन टेललैंप, बॉडी-कलर बंपर, व्हील आर्च और साइड मोल्डिंग है।
इसके अलावा ब्लैक बेल्टलाइन, बॉडी-कलर डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, रियर स्किड प्लेट के साथ 15 और 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।
केबिन में 8-इंच की टचस्क्रीन, 4.2-इंच कलर TFT MID के साथ 12.5-इंच LCD क्लस्टर, USB टाइप-A मीडिया पोर्ट, टाइप-C USB पोर्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिया है।
कीमत
इतनी है प्रीमियम (O) वेरिएंट की कीमत
गाड़ी का यह वेरिएंट 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है।
इसके अलावा सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, 6-एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक उपलब्ध है ।
इस वेरिएंट की कीमत 11.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह मारुति XL6, मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।