किआ मोटर्स की अप्रैल की बिक्री में 22 फीसदी इजाफा, सबसे ज्यादा बिकी सोनेट
दिग्गज वाहन निर्माता किआ मोटर्स ने अप्रैल में सालाना आधार पर बिक्री में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कोरियाई कार निर्माता ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 23,216 यूनिट्स बेची, जबकि 2022 के इसी महीने में 19,019 यूनिट्स बेची गई थी। पिछले महीने की बिक्री में किआ सेल्टोस और किआ सोनेट की हिस्सेदारी आधे से ज्यादा रही है। किआ इंडिया के अनुसार, सोनेट सब-कॉम्पैक्ट SUV की 9,744 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि सेल्टोस को 7,213 ग्राहक मिले हैं।
कंपनी ने भारत में बेची 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां
किआ इंडिया ने बताया है कि पिछले महीने 6,107 यूनिट्स के साथ कैरेंस सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में तीसरे पायदान पर रही है। कंपनी के कहा है कि देश में अब तक उसकी कारों की बिक्री का आंकड़ा 7 लाख यूनिट्स को पार कर गया है। इस साल जनवरी-अप्रैल के बीच सेल्टोस को 32,249 ग्राहक मिले हैं, जबकि सोनेट को 37,518 लोगों ने खरीदा है। कई मॉडल्स में iMT तकनीक देने से भी बिक्री में फायदा हुआ है।