कावासाकी निंजा ZX-4R स्पोर्ट्स बाइक की सारी यूनिट्स बिकीं, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
कावासाकी की नई स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-4R के भारत में पहले 2 बैच बिक चुके हैं। प्रत्येक बैच में 25 बाइक्स शामिल थीं। इनमें से पहले स्लॉट की डिलीवरी इस महीने शुरू होगी, जबकि दूसरे की दिसंबर में की जाएगी। इस बाइक के लिए अभी भी बुकिंग की जा सकती है, लेकिन डिलीवरी के लिए फरवरी, 2024 तक इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, पहले निर्धारित बुकिंग राशि को कुछ डीलर्स ने 50,000 रुपये बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया है।
इन फीचर्स से लैस है निंजा ZX-4R
कावासाकी निंजा ZX-4R कंपनी की अन्य बाइक्स के समान दिखती है, जिसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन LED हेडलाइट और पारदर्शी वाइजर से युक्त शार्प फेशिया और बॉडीवर्क मिलता है। बाइक में रियर-सेट फुटपेग और लो-सेट क्लिप-ऑन हैंडल के कारण बैठने की पोजिशन कमांडिंग है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड (स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर), ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ TFT स्क्रीन दी गई है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है।
निंजा ZX-4R में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
निंजा ZX-4R में 399cc, इनलाइन 4-सिलेंडर पावरट्रेन दिया गया है, जो 75.9bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है और क्विकशिफ्टर की भी सुविधा दी गई है। बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS की सुविधा भी दी गई है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डबल और रियर में सिंगल डिस्क मिलती है। इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वर्तमान में यह भारत में सबसे महंगी 400cc बाइक है।