कावासाकी जल्द पेश करेगी Z900 सुपरबाइक नया मॉडल, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
कावासाकी अपनी भारतीय बाजार में मौजूद Z900 बाइक को अपडेट करने की योजना बना रही है। यह इनलाइन-4-सिलेंडर इंजन से लैस लोकप्रिय सुपरबाइक है। अपनी किफायती कीमत के कारण यह न केवल भारत में, बल्कि कई अन्य देशों में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपरबाइक्स में से एक है। बाइक निर्माता कावासाकी Z900 को कॉस्मेटिक बदलावों के साथ जल्द उतार सकती है। यह ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765, BMW F 900 R और डुकाटी मॉन्स्टर से मुकाबला करती है।
वजन में मौजूदा मॉडल से होगी हल्की
नई कावासाकी Z900 के वजन को कम किया जा सकता है। क्योंकि, मौजूदा मॉडल का वजन 212 किलोग्राम है, जो इसकी प्रतिद्वंद्वी बाइक्स की तुलना में काफी अधिक है। इसके लिए आगामी Z900 के स्टील ट्यूबलर ट्रेलिस फ्रेम को हल्के चेसिस के साथ बदला जा सकता है। इसमें नया एल्यूमीनियम सब-फ्रेम और नया स्विंग आर्म भी मिल सकता है। इसके अलावा दोपहिया वाहन को अधिक आक्रामक लुक और अपडेटेड फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
पुराने मॉडल से उधार लिया जाएगा पावरट्रेन
अपडेटेड Z900 को मौजूदा मॉडल के समान 948cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा, जो 125ps की पावर और 98.6Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, कॉर्नरिंग ABS और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा मिल सकती है। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल की 9.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रखी जा सकती है।