कावासाकी W230 बाइक हुई पेश, जानिए क्या है इसके फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी एक नई रेट्रो बाइक W230 को पेश किया है, जिसे जल्द लॉन्च करने की तैयारी है। जापानी बाइक निर्माता की लाइनअप में अन्य W सीरीज बाइक्स की तरह ही इसका डिजाइन पुराने जमाने की बाइक्स जैसा है। डिजाइन की बात करें तो कावासाकी W230 में एक गोलाकार हेडलैंप, गोलाकार रियर-व्यू मिरर, फोर्क गैटर और क्लासिक टियर-ड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके अलावा यह LED हेडलाइट क्रोम रिंग और पोजिशन लैंप के साथ आती है।
इन सुविधाओं से लैस है W230 बाइक
कावासाकी W230 में डिजिटल इनसेट के साथ ट्विन एनालॉग कंसोल, पी-शूटर एग्जॉस्ट, हैंडलबार और कई क्रोम पार्ट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। लेटेस्ट बाइक में फ्यूल टैंक पर काली पट्टी और ड्यूल-टोन सीट कवर के साथ सभी तरफ सफेद रंग का बेस पेंट मिलता है। साथ ही दोपहिया वाहन के पीछे चौकोर टेललाइट और गोल टर्न सिग्नल दिए हैं, जो हैलोजन यूनिट हैं, जबकि स्पोक व्हील्स पर क्रोम फिनिश दिया है और सीट की ऊंचाई 800mm से कम लगती है।
W230 में मिलता है ऐसा पावरट्रेन
W230 में 233cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, लेकिन इसके आउटपुट आंकड़े सामने नहीं आए हैं। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे गेटर्ड टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स की सुविधा है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा है। रेट्रो बाइक के शौकीनों के लिए यह अच्छा विकल्प हाे सकता है और कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होने की उम्मीद है।