कावासाकी वर्सेस 1000 एडवेंचर टूरर की बिक्री बंद, जल्द लॉन्च हो सकता है नया मॉडल
बाइक निर्माता कावासाकी ने अपनी एडवेंचर टूरर वर्सेस 1000 को भारत वेबसाइट से हटा दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब 2023 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। संभावना है कि कंपनी जल्द ही कावासाकी वर्सेस का 2024 मॉडल लॉन्च कर सकती है। इस बाइक को पिछले साल मार्च में ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स के साथ उतारा गया था। यह BMW F 900 XR और ट्रायम्फ टाइगर 850 को टक्कर देती है।
नई वर्सेस 1000 में मिलेगी नई पेंट स्कीम
कावासाकी वर्सेस 1000 के 2024 मॉडल को नए रंगों और ग्राफिक्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। एडवेंचर टूरर का लुक शार्प और आक्रामक नजर आता है। इसमें ट्विन-पॉड हेडलैंप, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और फेयरिंग इंटीग्रेटेड कॉर्नरिंग लाइट्स की सुविधा मिलेगी। लेटेस्ट बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप होगा। साथ ही स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए एक DC सॉकेट, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिप और असिस्ट क्लच और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन भी मिलेगी।
ऐसा होगा नई वर्सेस 1000 का पावरट्रेन
वर्सेस 1000 में 1043cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन मिलेगा, जो 9,000rpm पर 120PS की पावर और 7,500rpm पर 102Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें इनवर्टेड फोर्क और मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए सामने ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ एक सिंगल पेटल होगी। दोपहिया वाहन को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मौजूदा मॉडल की 12.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।