इस महीने कावासाकी की बाइक्स पर मिल रही भारी छूट, जल्द खरीदकर उठाएं ऑफर का लाभ
साल 2020 खत्म होने वाला है और साल के अंत में अपने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जापानी वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी अपने कई लोकप्रिय मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ऑफर के तहत KLX110, KLX140, वल्कन S और वर्सेस 650 जैसे मॉडल्स पर आकर्षक छूट मिल रही है। यह ऑफर सिर्फ दिसंबर अंत तक के लिए मान्य हैं। बिना देरी किए इसका लाभ उठाएं क्योंकि इन मॉडल्स का स्टॉक सीमित है।
कावासाकी KLX110 (Kawasaki KLX110)
इस महीने कावासाकी की KLX110 बाइक खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इस बाइक में सिंगल पीस सीट, अपस्ट्रीम एग्जॉस्ट पाइप और अच्छे टायर्स लगे हुए हैं। इसके साथ ही इसमें 112cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.2bhp की पावर और 8nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि बाइक के दोनों पहिये ड्रम ब्रेक से लैस है। इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये है।
कावासाकी KLX140 (Kawasaki KLX140)
कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक KLX140 पर दिसंबर में 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस बाइक में एक झुका हुआ फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इसे आकर्षक लुक देता है। इसमें स्पोक व्हील लगाए गए हैं। इसका 144cc का एयर कूल्ड इंजन पांच स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 9bhp की अधिकतम पावर और 7nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इसकी कीतम 4.06 लाख रुपये है।
कावासाकी वल्कन S (Kawasaki Vulcan S)
कावासाकी की वल्कन S को इस महीने खरीदकर ग्राहक अपने 20,000 रुपये तक बचा सकते हैं। बाइक को क्रूजर डिजाइन दी गई है। इसमें बड़ा हैंडलबार और एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा हुआ है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 649cc का इंजन लगा है, जो 61bhp की पावर और 62.4nm का टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं। इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये है।
कावासाकी वर्सेस 650 (Kawasaki Versys 650)
दिसंबर में कावासारी वर्सेस 650 खरीदने पर कंपनी ग्राहकों को 30,000 रुपये की छूट दे रही है। यह बाइक ड्यूल पॉड हेडलाइट सेटअप, एक डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्प्लिट सीट और 17 इंच के एलॉय व्हील से लैस है। इसमें BS6 कंप्लायंट 649cc का इंजन लगा है, जो 65.7bhp की पावर और 61nm का टॉर्क देता है। सुरक्षा के लिए ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये है।