कावासाकी निंजा 500 भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर
दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी भारतीय बाजार में स्पोर्ट्स बाइक निंजा 500 को मार्च में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने बाइक का टीजर जारी किया है। कावासाकी निंजा 500 को EICMA 2023 में प्रदर्शित किया गया था। हल्के ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित यह बाइक कावासाकी की मिडिलवेट रेंज में निंजा 400 की जगह लेगी। यह एबोनी और मेटैलिक मैट डार्क ग्रे/मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मेटालिक मूनडस्ट ग्रे के साथ लाइम ग्रीन रंग विकल्प में आती है।
ऐसे होंगे नई निंजा 500 के फीचर
नई कावासाकी निंजा में स्पोर्टी लुक के साथ आक्रामक फेसिया, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। साथ ही छोटी विंडस्क्रीन, फ्रंट फेंडर और फेयरिंग पर शार्प कट और क्रीज, स्वेप्ट-अप टेल सेक्शन, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलता है। दोपहिया वाहन में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB-C चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन की भी सुविधा होगी। निंजा 500 की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।