नई कावासाकी Z900RS बाइक हुई लॉन्च, कीमत 16.47 लाख रुपये से शुरू
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी 2023 Z900RS बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की डिलीवरी इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक को यूरो BS6 मानकों को पूरा करने वाला 948cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ उतारा है। बता दें कि यह एक नियो रेट्रो रेसर बाइक है। इसे टोक्यो मोटर शो 2017 में पहली बार पेश किया गया था। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है कावासाकी Z900RS बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो कावासाकी Z900RS को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें एक 17-लीटर का ईंधन टैंक, एक बड़े हैंडलबार, गोलाकार साइड मिरर, एक ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, रिब्ड-पैटर्न सीट, क्रोम-गार्निश राउंड LED हेडलैंप और एक स्मूथ LED टेललाइट्स शामिल किया गया है। मोटरसाइकिल में एक डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और इसका वजन लगभग 215 किलोग्राम है। साथ ही इसमें 17-इंच मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
948cc इंजन के साथ आएगी बाइक
कावासाकी Z900RS में 948cc का 4-सिलेंडर, DOHC, 16-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर अधिकतम 108hp की पावर और 6500rpm पर 95Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह बाइक 215 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक लीटर पेट्रोल में 10 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान और सड़कों पर इसे बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए 2023 कावासाकी Z900RS में दोहरे चैनल एंटी लॉक ब्रेक (ABS) और कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ एडजस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर प्रीलोड-एडजस्टेबल हॉरिजॉन्टल बैक-लिंक यूनिट भी दिया गया है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में कावासाकी Z900RS बाइक को 16.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को कैंडी टोन ब्लू और मेटैलिक डीआब्लो ब्लैक रंग के विकल्प में लॉन्च किया गया है।
पिछले महीने लॉन्च हुई है कावासाकी निंजा ZX-4RR
पिछले महीने ही कावासाकी ने वैश्विक बाजारों में ट्रैक आधारित 2023 कावासाकी निंजा ZX-4RR लॉन्च कर दिया है। सेगमेंट में इस सुपरस्पोर्ट कावासाकी ZX-25R और कावासाकी ZX-6R बाइक के बीच रखा गया है। बता दें कि इस बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। इस स्पोर्ट्स बाइक में रैम एयर इनटेक सिस्टम के साथ बिल्कुल नया 399cc का इनलाइन-फोर इंजन भी जोड़ा गया है।