Page Loader
कावासाकी KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक भारत में भी देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक
कावासाकी KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: कावासाकी)

कावासाकी KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक भारत में भी देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक

May 05, 2024
11:31 am

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी अपने भारतीय पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर काम कर रही है। इसी योजना के तहत वह यहां KLX 230 S ड्यूल-स्पोर्ट बाइक लाने की तैयारी कर रही है। इस दोपहिया वाहन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जापानी कंपनी इस मोटरसाइकिल का स्थानीयकरण करेगी और इसे भारतीय परिवहन नियमों के अनुसार तैयार कर बेचेगी। बाइक के टेस्ट म्यूल में साड़ी गार्ड और फ्रंट नंबर प्लेट जैसे भारत-केंद्रित एलिमेंट्स नजर आए हैं।

बदलाव 

बाइक में यांत्रिक परिवर्तन भी मिलेंगे 

कावासाकी ड्यूल-स्पोर्ट बाइक के टेस्ट म्यूल में पीछे की सीट पर कुछ परीक्षण उपकरण बंधे हुए थे। ऐसे में संभावना है कि अंतरराष्ट्रीय स्पेक मॉडल की तुलना में इसे भारतीय बाजार के लिए अधिक उपयुक्त बनाने के लिए कुछ यांत्रिक परिवर्तन किया जा सकता है। KLX 230 S बाइक स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में बेची जाती है, जिसमें सीट की ऊंचाई क्रमश: 884mm और 830mm है। भारत में इसका कम ऊंचाई वाली सीट का S वेरिएंट उतारा जा सकता है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा ड्यूल-स्पोर्ट बाइक का इंजन 

KLX 230 S में 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 19bhp की पावर और 20.6Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ आगे-पीछे डिस्क ब्रेक और 21-18 इंच के स्पोक व्हील मिलेंगे। यह 131 किलोग्राम वजन के साथ कॉम्पैक्ट और हल्की होगी। लेटेस्ट बाइक को इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह हीरो एक्सपल्स 200 4V से मुकाबला करेगी।