कावासाकी बाइक्स पर इस महीने मिल रही 45,000 रुपये की तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
साल 2024 के खत्म होने से पहले वाहन निर्माता इयर एंड ऑफर के साथ खरीदारों को लुभाकर नए साल से पहले अपनी इंवेंट्री खाली करना चाह रहे हैं। प्रीमियम बाइक निर्माता कावासाकी अपने कुछ मॉडल्स पर छूट दे रही है। यह नवंबर की तुलना में काफी बढ़ गई है। भारत में कंपनी की लोकप्रिय बाइक कावासाकी निंजा 300 पर 30,000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद कीमत 3.43 लाख से घटकर 3.13 लाख रुपये रह गई है।
निंजा 500 पर मिल रही 15,000 रुपये तक की छूट
इस महीने आप कावासाकी निंजा 500 की खरीद पर 15,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। नवंबर में यह बाइक 10,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध थी। यह मोटरसाइकिल निंजा 400 की उत्तराधिकारी है और भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आयात की जाती है। इस कारण बाइक की कीमत 5.24 लाख रुपये है। छूट के बाद निंजा 500 की कीमत 5.24 लाख रुपये से घटकर 5.09 लाख रुपये हो गई है।
इस बाइक पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
कावासाकी वर्सेस 650 स्पोर्ट्स टूरर पर 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से घटकर 7.47 लाख रुपये हो गई है। कावासाकी निंजा 650 पर सबसे ज्यादा 45,000 रुपये की छूट मिल रही है। इससे कीमत 7.16 लाख से घटकर 6.71 लाख रुपये हो गई है। Z900 पर 40,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जिससे कीमत 9.38 लाख से घटकर 8.98 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।