Page Loader
कावासाकी बाइक्स पर मिलेगी 45,000 रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
कावासाकी बाइक्स के बचे हुए स्टॉक पर छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@india_kawasaki)

कावासाकी बाइक्स पर मिलेगी 45,000 रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Apr 16, 2025
01:29 pm

क्या है खबर?

कावासाकी ने अपनी चुनिंदा बाइक्स पर छूट ऑफर की घोषणा की है। दोपहिया वाहन निर्माता निंजा 650, Z900 और निंजा 500 पर वाउचर दे रही है। ये वाउचर केवल 31 मई तक या स्टॉक खत्म होने तक वैध हैं। वाउचर को मोटरसाइकिल्स की एक्स-शोरूम कीमत के बदले भुनाया जा सकता है। कावासाकी का कहना है कि वाउचर की राशि में GST शामिल है। ऑफर के तहत आप कावासाकी बाइक्स पर 45,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।

निंजा 500

निंजा 500 की कीमत: 5.24 लाख रुपये

निंजा 500 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध है और वर्तमान में इसकी कीमत 5.24 लाख रुपये है। इस पर 45,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। यह प्रमोशनल ऑफर इन्वेंट्री खत्म होने तक वैध है। निंजा 500 में 451cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 9,000rpm पर 45bhp की पावर और 6,000rpm पर 42.6Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा है।

Z900

Z900 पर मिलेगी 40,000 रुपये तक की छूट

कावासाकी निंजा 650 बाइक 25,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.16 लाख रुपये है। इसमें 649cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है, जो वेट, मल्टी-डिस्क क्लच सहित 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसी प्रकार Z900 बाइक 40,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इस मोटरसाइकिल में 948 cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।