कावासाकी ने तीसरी बार बढ़ाए मोटरसाइकिलों के दाम, जानें क्या होंगी नई कीमतें
कावासाकी इंडिया ने देश में अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई कीमतों के लागू होने के बाद ज्यादातर मॉडल्स महंगे हो जाएंगे। नई कीमतों को 1 अगस्त,2021 से लागू किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कावासाकी ने इस साल तीसरी बार अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। नए कीमतों को 6,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच बढ़ाया जा रहा है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
किन बाइक्स की बढ़ रही है कीमत?
कावासाकी ने कुल नौ बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया है। कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी 6,000 रुपये की हुई है, वहीं कंपनी द्वारा अधिकतम बढ़ोत्तरी 15,000 रुपये की है। जिन बाइक्स की कीमतें बढ़ी हैं उनमें कावासाकी निंजा 650, निंजा 1000SX, निंजा ZX-10R, Z650, Z900, वर्सेस 650, वर्सेस 1000, वैल्कन S और W800 शामिल हैं। इनमें से कावासाकी Z650 और वैल्कन S की कीमतों में सबसे कम 6,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
इन बाइक्स की बढ़ी है सबसे ज्यादा कीमत
नई कीमतों में सबसे ज्यादा इजाफा तीन बाइक्स पर किया गया है। इसमें निंजा ZX-10R की मौजूदा कीमत में सबसे अधिक 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि निंजा 1000SX और वर्सेस 1000 की कीमत में 11,000-11,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके बाद Z900 की कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इस बढ़ोतरी लिस्ट में निंजा ZX-10R सबसे महंगी बाइक है, जिसकी नई कीमत अब 15,14,000 रुपये होगी।
इन बाइक्स को बढ़ोतरी से रखा गया है दूर
कावासाकी ने अपने कुछ ही मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि किया है। वहीं, कुछ मोटरसाइकिलें ऐसी भी हैं जो नई कीमतों में बढ़ोतरी से अप्रभावित रहेंगी। इनमें निंजा 300, Z H2, Z H2 SE और ड्यूल स्पोर्ट वाली KLX110 और KLX140G बाइक शामिल हैं।
कंपनी दे चुकी है छूट भी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसी महीने बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से कावासाकी अपनी रोडस्टार, सुपरस्पोर्ट्स, एडवेंचर टूअरर और क्रूजर बाइक्स पर शानदार छूट दे चुकी है। ये छूट 1 जुलाई से लागू हुई थी। इसमें कंपनी की बाइक्स पर 10,000 से लेकर 30,000 तक की छूट दी गई थी, जिसमें वर्सेस 650, W800, निंजा 1000 और वर्सेस 1000 जैसे मॉडल्स पर अधिकतम छूट का लाभ दिया गया था।