जून में कैसी रही बजाज और MG मोटर्स की बिक्री? देखें इनकी सेल्स रिपोर्ट
कोरोना की वजह से मई महीने में ऑटो सेक्टर में काफी गिरावट देखी गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि जून महीने से इसमे तेजी देखी जा सकती है। आज हम आपको देश की दो बड़ी कंपनियों बजाज ऑटो और MG मोटर्स द्वारा जून में की गई बिक्री के आंकड़े बताने जा रहे हैं। बीते महीने MG मोटर्स ने कुल 3,558 यूनिट्स की, जबकि बजाज ने कुल 1,61,836 यूनिट्स की बिक्री की। नीचे देखें इनकी पूरी सेल्स रिपोर्ट।
MG मोटर्स की सेल्स में हुआ इजाफा
MG मोटर्स ने जून 2021 में कुल 3,558 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। अगर पिछले साल से इसकी तुलना की जाए तो यह आंकड़ा सिर्फ 1,867 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर लगभग 52 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं, मई की तुलना में कंपनी ने जून में 2,542 यूनिट्स अधिक बेची। मई 2021 में कोरोना की दूसरी लहर से हुए लॉकडाउन की वजह से कंपनी सिर्फ 1,016 यूनिट्स की ही बिक्री कर पाई थी।
बजाज की भी बिक्री हुई बंपर
जून में बजाज ऑटो ने भारी बिक्री दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो ने अपनी कुल बिक्री पर 24 प्रतिशत की बंपर बढ़त हासिल की है। कंपनी ने जून, 2021 में कुल 3,46,136 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल के जून से 68,039 यूनिट्स अधिक हैं। तब बजाज ने 2,78,097 यूनिट्स की बिक्री की थी। मोटरसाइकिल सेल में भी कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए 3,10,578 यूनिट्स बेची हैं।
घरेलू वाहनों की बिक्री में रहा इस तरह का असर
घरेलू वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो इसमें भी बजाज ने बाजी मारी है। 7 प्रतिशत की अधिक सेल के साथ बजाज ने घरेलू बाजार में कुल 1,61,836 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल ये बिक्री 1,51,189 यूनिट्स की थी। अगर MG मोटर्स की बिक्री की बात करें तो जून में कंपनी ने हेक्टर SUV की 3,002 यूनिट, ग्लॉस्टर SUV की 306 यूनिट और ZS EV की 250 यूनिट बेचीं।
कमर्शियल वहनों की बिक्री में भी देखी गई बढ़त
कार निर्माता MG मोटर्स ने कहा कि उसने 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान 7,139 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में बेची गई 2,722 यूनिट्स की तुलना में 162 प्रतिशत अधिक है। बजाज ने कमर्शियल वाहनों की कुल 35,558 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल जून में बिकी 22,975 यूनिट्स से ज्यादा हैं। इस तरह कंपनी ने इस साल कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 55 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।