
JSW MG ने दर्ज की सर्वाधिक मासिक बिक्री, जानिए अप्रैल के बिक्री आंकड़े
क्या है खबर?
JSW MG मोटर्स ने अप्रैल 2025 के महीने में 5,829 गाड़ियां बेचकर सालाना आधार पर 23 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है। यह उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री है।
सेल्स रिपोर्ट से पता चलता है इसकी तुलना में पिछले साल अप्रैल में 4,725 गाड़ियां बेची गई थीं।
कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि MG विंडसर EV की मजबूत बिक्री से मिले है। लॉन्च के बाद से यह लगातार 7वें महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है।
अन्य मॉडल
ये मॉडल बेचती है JSW MG
कार निर्माता ने सितंबर, 2024 में विंडसर EV को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक इस मॉडल की 20,000 से अधिक गाड़ियां बिक चुकी हैं।
विंडसर समेत कंपनी के पोर्टफोलियो में 6 मॉडल शामिल हैं, जिसमें से 3 इलेक्ट्रिक कार हैं।
कंपनी MG हेक्टर, ग्लॉस्टर और एस्टर के अलावा EV सेगमेंट में विंडसर, कॉमेट EV और ZS EV बेचती है। इनमें से कॉमेट सबसे किफायती EV है, जिसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
मार्च की बिक्री
मार्च में ऐसी रही थी बिक्री
इससे पहले मार्च में भी MG ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5500 गाड़ियां बेची थीं। यह 2024 के इसी महीने में बिकीं 5,050 गाड़ियों की तुलना में 9 फीसदी अधिक है।
यह उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री थी, जिसे अप्रैल की बिक्री ने पीछे छोड़ दिया है।
मार्च में विंडसर, कॉमेट और ZS EV मॉडल की मांग में वृद्धि के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी हासिल की थी।