
जाॅबी ने एयरटैक्सी लाने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम, इस कंपनी से की साझेदारी
क्या है खबर?
जॉबी एविएशन यूनाइटेड किंगडम (UK) में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इनके संचालन के लिए हवाई अड्डे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कंपनी वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस के साथ साझेदारी करने जा रही है।
जॉबी को उम्मीद है कि वह इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में दुबई में अपना पहला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान देश में डिलीवर करने के बाद बाजार परीक्षण शुरू कर देगा।
खासियत
कितने यात्रियों को ले जा सकती है एयरटैक्सी?
स्टार्टअप ने 2025 में न्यूयॉर्क या लॉस एंजिल्स में कमर्शियल सर्विस शुरू करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन उसे संघीय उड्डयन प्रशासन से आवश्यक प्रमाणपत्र प्राप्त करने में देरी के कारण यह समयसीमा आगे बढ़ सकती है।
जॉबी की eVTOL एयर टैक्सी को एक पायलट, 4 यात्रियों और कुछ सामान को ले जाने के लिए डिजाइन की गई है।
यह वाहन एक ही स्थान से उड़ान भरकर 200 मील/घंटा (करीब 321 किमी/घंटा) की गति से उड़ सकता है।
फायदा
साझेदारी से क्या होगा फायदा?
वर्जिन के साथ साझेदारी के बाद की जाॅबी की एयर टैक्सी को उसके वर्टिपोर्ट पर उड़ान भरने, उतरने और चार्ज करने की सुविधा मिलेगी।
कंपनियों के अनुसार, वर्जिन के ग्राहक भविष्य में वर्जिन अटलांटिक ऐप और वेबसाइट के माध्यम से जॉबी के विमान में सीट आरक्षित कर सकेंगे।
जॉबी की अमेरिका, UK, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), दक्षिण कोरिया, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया में एयर टैक्सी सेवा शुरू करने का इरादा है हालांकि, इसमें काफी समय लग सकता है।