जगुआर लैंड रोवर उतारेगी टाटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित कार, जानिए कब देगी दस्तक
जगुआर लैंड रोवर (JLR) भारतीय बाजार में एक नई कार टाटा मोटर्स के प्लेटफॉर्म पर उतारने की योजना बना रही है। यह एक आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल होगा। इसे इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। ICE वाहनों के लिए दोनों कंपनियों के बीच एक समान प्लेटफॉर्म को साझा किया जाना उनके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। अटकलें हैं कि टाटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित JLR मॉडल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।
JLR के लिए भारत बन जाएगा निर्यात केंद्र
टाटा के प्लेटफॉर्म पर आने वाले JLR मॉडल का निर्माण भारत में किया जाएगा, जहां से यह बाकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात होगा। टाटा ग्रुप के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एक साझा प्लेटफॉर्म होना दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा। उन्होंने आगे कहा, "अकेले काम करते हुए टाटा मोटर्स के लिए नए फ्लैगशिप प्लेटफॉर्म के विकास में भारी मात्रा में निवेश करना संभव नहीं हो सकता है। यही बात JLR पर भी लागू होती है।"
टाटा साणद में करेगी JLR के वाहनों का उत्पादन
दोनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए टाटा मोटर्स ने अपने साणद प्लांट को फाइनल कर लिया है। दरअसल, टाटा की बैटरी उत्पादन यूनिट और टाटा एग्रेटास गुजरात में बनाई जा रही है। इसके अलावा, मुंद्रा बंदरगाह तक आसान पहुंच परिवहन लागत को कम करके फायदेमंद साबित हो सकती है। इसी को देखते हुए यहां टाटा-JLR के वाहनों को बनाने की योजना है। इसके अलावा टाटा तमिलनाडु में एक नया प्लांट लगाने की भी योजना बना रही है।