जीप कमांडर आधिकारिक तौर पर हुई पेश, जानिए कब होगी भारत में लॉन्च
लगातार टेस्टिंग के दौरान देखी जाने वाली जीप की कमांडर SUV आखिरकार ग्लोबल स्तर पर सबके सामने आ गई है। तीन-पंक्ति और सात सीटों वाली इस SUV को लो-डी (low-D) नाम से भी जाना जाता है और भारत में इसे जीप मेरिडियन के रूप में बेचा जाएगा। मॉडल पहले ब्राजील में बिक्री के लिए जाएगा और अगले साल के मध्य में भारत में लॉन्च हो सकता है। आइये, इसके फीचर्स आदि के बारे में जानते हैं।
कैसा है कमांडर का लुक?
ग्लोबल स्तर पर पेश हुई कमांडर (मेरिडियन) अपने बेस मॉडल कंपास की हल्की झलक लेती है। इसकी खिड़कियों पर जीप का सिग्नेचर क्रोम डिजाइन साफ देखा जा सकता है। साथ ही 7-बॉक्स ग्रिल है, जो कंपास की तुलना में कम गहरा है। वहीं, स्लिम LED हेडलैंप, फॉग लैंप और DRL बंपर पर नीचे लगाए गए हैं। डिजाइन के मामले में यह SUV बाकी मॉडल्स से ज्यादा चौड़ी है। कमांडर (मेरिडियन) पीछे की तरफ एक कंट्रास्ट-टोन रूफ डिजाइन के साथ है।
कई अपडेटेड फीचर्स से लैस है इंटीरियर
कमांडर (मेरिडियन) का डैशबोर्ड और इंटीरियर पार्ट कंपास के समान दिखता है। इसमें डुअल-टोन शेड में सीटों और पैनलों के लिए लेदर अपहोल्स्ट्री है, जबकि सेंट्रल कंसोल ब्रॉन्ज शेड में फिनिश किया गया है। इसके अतिरिक्त SUV के लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट मिलता है। इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई अपमार्केट फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
क्या है सुरक्षा के इंतजाम?
सुरक्षा सुविधा के लिए कमांडर (मेरिडियन) में सात एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स के अलावा इसमें इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम टेक्नोलॉजी को रखा गया है।
दमदार है मल्टीजेट डीजल इंजन
भारत में जीप कमांडर (मेरिडियन) 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी। अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस तरह यह कमांडर यूनिट कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी। इंजन पूरी तरह से 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। साथ ही जीप के सभी मॉडलों की ही तरह कमांडर में भी फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम मिलेगा।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
नई 7-सीटर ग्रैंड कमांडर (मेरिडियन) 26 लाख से 32 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, इसुजु MU-X, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा।