
भारतीस सेना के सम्मान में जावा ने खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग में लॉन्च की बाइक
क्या है खबर?
1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर जावा कंपनी ने अपनी मॉडर्न क्लासिक जावा बाइक संस्करण में दो नये रंगों खाकी और मिडनाइट ग्रे को जोड़ने का फैसला किया है।
कंपनी यह फैसला भारतीय सेना के शौर्य और साहस को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया है।
कंपनी ने बाइक के फ्यूल टैंक के दाहिनी तरफ बीच में तिरंगे की पट्टियों के साथ भरतीय सेना और 1971 के युद्ध विजय के प्रतीक चिन्हों को भी जगह दी है।
फीचर्स
सेना के प्रतीकों के साथ बनने वाली जावा की पहली बाइक
जावा कंपनी का कहना है कि जावा क्लासिक खाकी और मिडनाइट ग्रे बाइक सेना के प्रतीक चिन्हों के साथ बनने वाली पहली बाइक होगी।
खाकी और मिडनाइट ग्रे रंग को मेट पर फिनिश किया जाएगा और बाइक के बाकी मकैनिकल पार्ट्स को काले रंग की थीम पर रखा जाएगा।
इस बाइक में ब्लैक ऑउट स्पोक्स व्हील दिए गए हैं, जो कि इसे पूरा ब्लैक थीम प्रदान करते हैं। बाइक को कुल वजन 172 किलोग्राम और फ्यूल क्षमता 14 लीटर है।
सुरक्षा
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बाइक में राइड को आरामदायक बनाने के लिये सीट को रिडिजाइन पैन और कुशनिंग के साथ बड़ा किया गया है।
इसके अलावा जावा की दोनों बाइकों में बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी गई है।
स्सपेंशन ड्यूटी के लिये इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फ्रोक, और पीछे की तरफ मोनो शॉक अबजॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
मिलेगा 293cc का दामदार इंजन
जावा की खाकी और मिडनाइट ग्रे दोनों ही बाइकों में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 293cc का लिक्विड कोल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 27.33 हॉर्सपावर की क्षमता से 27.02Nm का अधिकतम टार्क उत्पन्न करता है।
ट्रांमसमिशन के लिये बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।बाइक का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह बाइक भारतीय सेना के द्वारा मनाए जाने वाले स्वर्णिम विजय वर्ष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
जानकारी
इस कीमत पर उपलब्ध होगी यह बाइक
जावा की मॉडर्न क्लासिक बाइक के दोनों कलर सेंगमेंट, खाकी और मिडनाइट ग्रे की एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये रखी गई है। दोनों ही बाइकें जावा कंपनी के सभी डीलरशिप स्टोर्स पर उपलब्ध कराई जाएगी।