लीक हुई कावासाकी W175 की तस्वीरें, रेट्रो-थीम के साथ आएगी बाइक
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में इन दिनों रेट्रो-क्लासिक बाइक्स का क्रेज चल रहा है। तमाम रेट्रो बाइक्स के नाम के साथ जल्द ही एक और नया नाम जुड़ने वाला है।
जापानी ऑटोमेकर कावासाकी जल्द ही भारत में अपनी कावासाकी W175 मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। आपको बता दें इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था और इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
आइए जानते है इसमें क्या खास मिलने जा रहा है
फीचर्स
बाइक में होगा हैलोजन हेडलैंप और क्रैश गार्ड
कावासाकी W175 में एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट, एक पीशूटर निकास, एक क्रैश गार्ड और एक गोल हेडलाइट के साथ-साथ दो बैक व्यू मिरर भी मौजूद हैं।
बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट और MRF टायर्स के साथ वायर-स्पोक व्हील्स मौजूद है। इसमें 13.5 लीटर प्रट्रोल टैंक है, जिससे राइडर फुल टैंक में लम्बी दूरी तय कर सकेगा।
जानकारी
दमदार होगा इंजन
भारत में कावासाकी W175 को 177cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ लांच करेगी ,जो 7,500rpm पर 12.7bhp की पावर और 6,000rpm पर 13.2nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
सुरक्षा
टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलेंगे
राइडर की सुरक्षा और कावासाकी W175 के बेहतर संचालन के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS के साथ-साथ फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए है।
सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट साइड पर फोर्क गैटर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर एंड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
इस बाइक की तुलना रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350,जावा स्टैंडर्ड, जावा 42, और होंडा की हाइनेस सीबी 350 से की जा रही है।
कीमत
कीमत और उपलब्धता
रिपोर्ट्स के अनुसार कावासाकी इस बाइक को अगले साल भारत में लॉन्च करेगी। फिलहाल इस बाइक को इंडोनेशिया और थाईलैंड जैसे देशों में बेचा जा रहा है।
भारत में कावासाकी W175 की कीमत और उपलब्धता के बारे में लॉन्चिंग के समय ही बताया जायेगा।
हालांकि, उम्मीद है कि मोटरसाइकिल को लगभग 1.25-1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉंन्च किया जायेगा।
देखने वाली बात यह होगी कि यह बाइक भारतीय बाजार में अपनी जगह बना पाती है या नहीं।