2025 तक कोई भी नई कार लॉन्च नहीं करेगी जगुआर, जानिए क्यों

जगुआर लवर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल 2025 तक जगुआर की नई कार पेश करने की कोई योजना नहीं है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2025 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही बनाएगी और इस वजह से कंपनी अब कोई भी नई कार 2025 से पहले लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, अगले साल की शुरुआत में कंपनी पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर को लॉन्च करेगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, जगुआर वर्तमान में अपनी पूरी ऊर्जा को बैटरी से चलने वाली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को विकसित करने की दिशा में केंद्रित कर रही है। इस समय कंपनी के पास बहुप्रशंसित इलेक्ट्रिक कार I-पेस है, लेकिन मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, BMW और वोल्वो जैसी प्रतिद्वन्दियां जहां अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश कर रही हैं। ऐसे में जगुआर को भी नए विकल्प को पेश करने की आवश्यकता पहले से अधिक हो गयी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले कुछ वर्षों तक जगुआर विश्वभर के ग्राहकों के लिए अपनी मौजूदा मॉडलों की पेशकश जारी रखेगी। इससे कंपनी को बड़ा नुकसान हो सकता है। ब्रांड इस तथ्य पर निर्भर है कि इसके द्वारा पेश किए जाने वाले लगभग हर मॉडल को हाल ही में अपडेट किया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी के इस फैसले को ग्राहक स्वीकार करते हैं या दूसरे ब्रांड की तरफ बढ़ते हैं।
जगुआर लैंड रोवर ने अपनी लेटेस्ट कार रेंज रोवर SUV के 2022 वेरिएंट को कुछ पहले ही पेश किया था। अनुमान लगाया जा रहा इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जायेगा। 2022 रेंज रोवर को मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर (MLA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इसमें 'रेंज रोवर' ब्रांडिंग के साथ मस्कुलर बोनट, चौड़ी ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट्स उपलब्ध होंगे। कार में ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और स्प्लिट टेलगेट भी मिलेंगे।
कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मल्टीपल पॉवरट्रेन में कुल आठ ट्रिम्स में पेश किया जायेगा। ग्राहकों को इसमें दो प्लग-इन हाइब्रिड P440e और P510e, तीन पेट्रोल इंजन (P360, P400 और P530) और तीन डीजल इंजन (D250, D300, D350) के विकल्प मिलेंगे। 2022 रेंज रोवर में एक शानदार 5-सीटर केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और रियर-व्हील स्टीयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अमेरिका में इस कार की शुरुआती कीमत करीब 78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।