Page Loader
JAC जनवरी में लॉन्च करेगी पहली लिथियम फ्री बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार, ये होगा फायदा 
JAC अगले महीने सोडियम बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार यीवेई EV लॉन्च करेगी

JAC जनवरी में लॉन्च करेगी पहली लिथियम फ्री बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार, ये होगा फायदा 

Dec 29, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन के स्वामित्व वाली चीनी वाहन निर्माता JAC मोटर्स अपने नए यीवेई ब्रांड के तहत सोडियम-आयन बैटरी से लैस पहली इलेक्ट्रिक कार को अगले महीने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि यह सोडियम-आयन बैटरी लिथियम बैटरी से कम लागत, पर्याप्त आपूर्ति और ठंड के मौसम में बेहतर प्रदर्शन के कारण इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक JAC यीवेई EV हैचबैक की डिलीवरी जनवरी में शुरू होगी।

खासियत 

आकार में छोटी होगी यह कार 

यीवेई एक छोटी 4 दरवाजों वाली हैचबैक कार है, जो सेहोल E10X हैचबैक का रीबैज मॉडल नजर आती है। इसमें नई HiNa सोडियम बैटरी दी गई है। इसकी 25kWh क्षमता की बैटरी करीब 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। यह एक बार चार्ज करने पर 252 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। हालांकि, इसकी रेंज जून में लिथियम-आयरन-फॉस्फेट बैटरी के साथ लॉन्च हुई यीवेई 3 (505 किलोमीटर) की तुलना में आधी है।

बयान 

सोडियम बैटरी को लेकर कंपनी ने यह कहा

यीवेई ब्रांड के अध्यक्ष जिया शुनली का मानना ​​है कि सोडियम बैटरी लागत में सस्ती होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी। बता दें, नई यीवेई EV में उपयोग की गई HiNA बैटरी में बेलनाकार सोडियम-आयन सेल का उपयोग किया है। बैटरियों को कंपनी के मॉड्यूलर यूनिटाइज्ड इनकैप्सुलेशन (UE) हनीकॉम्ब संरचना में असेंबल किया है। यह लेआउट बैटरी को अधिक स्थिरता और प्रदर्शन प्रदान कर सकता है।