Page Loader
आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर पा सकते हैं 10,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर 
आईवूमी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस महीने 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है (तस्वीर: आईवूमी)

आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर पा सकते हैं 10,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर 

Feb 21, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

पुणे की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप आईवूमी (iVOOMi) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की पूरी रेंज पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए 31 मार्च तक वैध है। इसके तहत, आप जीतएक्स की कीमत पर 10,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आईवूमी S1 और S1 2.0 मॉडल की खरीद पर 5,000 रुपये की बचत करने का मौका दिया जा रहा है।

आईवूमी जीतएक्स 

छूट के बाद आईवूमी जीतएक्स की इतनी है कीमत 

आईवूमी जीतएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5kw मोटर के साथ आता है, जिससे 2kwh क्षमता की ली-आयन बैटरी जुड़ी हुई है। यह दोपहिया वाहन एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की दूरी तय करता है। कंपनी का दावा है कि यह EV 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कई राइडिंग मोड, रिवर्स फंक्शन, डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से भी लैस है। छूट के बाद जीतएक्स 89,999 रुपये खरीदा जा सकता है।

आईवूमी S1 स्कूटर 

इतने में खरीद सकते हैं S1 और S1 2.0 स्कूटर 

आईवूमी S1 मॉडल 2.1kwh बैटरी पैक के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। छूट के बाद S1 स्कूटर को 79,999 रुपये और S1 2.0 को 82,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। सभी आईवूमी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को स्मार्ट क्लाउड-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपग्रेड किया जा सकता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।