रेनो किगर RXT (O) बनाम मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, जानिए कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेहतर
कार निर्माता कंपनी रेनो ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी किगर के मिड ट्रिम RXT (O) MT को वेरिएंट को अपडेट कर दिया है। किगर के इस वेरिएंट में अब वायरलेस कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप, एलॉय व्हील के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला पिछले महीने लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स SUV से होगा। आइए कार की तुलना से समझते हैं कि कौन-सी गाड़ी बेहतर है।
दोनों गाड़ियों को मिला है कॉम्पैक्ट SUV लुक
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कूपे लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड ट्राई-बीम LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-टाइप DRLs, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट्स दिए गए हैं। वहीं नई रेनो किगर को ब्लैक रूफ के साथ नए डुअल-टोन मेटल मस्टर्ड रंग में लॉन्च किया गया है। इसमें अब फ्रंट स्किड प्लेट, टेलगेट पर क्रोम गार्निश, नए डोर डिकल्स और लाल व्हील कैप के साथ 16-इंच के व्हील दिए गए हैं।
अधिक पावरफुल है मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। रेनो किगर BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए सभी इंजनों को 5-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों गाड़ियों में दिया गया है 5-सीटर केबिन
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में डुअल-टोन 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स मौजूद हैं। इस गाड़ी में स्पोर्ट्स टाइप सीटें दी गई हैं, जो इसके केबिन को प्रीमियम लुक देती हैं। इसमें 40 से अधिक कनेक्टेड कार तकनीक है। नई रेनो कीगर में प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल को भी शामिल किया गया है।
कौन-सा मॉडल है आपके लिए बेस्ट?
मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स SUV को 7.46 लाख रुपये में लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.14 लाख रुपये है। वहीं बात करें किगर RXT (O) MT कि तो कंपनी ने इसकी कीमत को 25,000 रुपये घटाकर 7.99 लाख रुपये ( सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में उतारा है। चूंकि फ्रोंक्स में अधिक फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत भी कम है। इसलिए यह आपके लिए बेहतर विकल्प है।