Page Loader
TVS अपाचे RTR 160 की तुलना में कितनी बेहतर है नई हीरो एक्सट्रीम 160R? यहां जानिए 
TVS अपाचे RTR 160 की तुलना में कितनी बेहतर है नई हीरो एक्सट्रीम 160R

TVS अपाचे RTR 160 की तुलना में कितनी बेहतर है नई हीरो एक्सट्रीम 160R? यहां जानिए 

लेखन अविनाश
Jun 17, 2023
09:30 am

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई एक्सट्रीम 160R बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का लुक मौजूदा एक्सट्रीम के समान है, लेकिन इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 163cc का इंजन मिलेगा। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 से होगा, जो इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेस्ट है।

लुक

अधिक प्रीमियम लगती है हीरो एक्सट्रीम 160R 

2023 हीरो एक्सट्रीम 160R में एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट और बड़े हैंडलबार दिए गए हैं। साथ ही इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। TVS अपाचे RTR 160 4V में तराशा हुआ 12-लीटर का फ्यूल टैंक, एक LED हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललैंप दिए गए हैं। इसमें भी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इंजन

अधिक पावरफुल है अपाचे RTR 160 4V का इंजन 

हीरो एक्सट्रीम 160R में BS6 फेज-II मानकों वाला 163cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15hp की अधिकतम पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। TVS अपाचे RTR 160 4V में 159.7cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.4hp की अधिकतम पावर और 14.73Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स 

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हीरो एक्सट्रीम 160R और TVS अपाचे RTR 160 4V में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। अपाचे में तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए एक्सट्रीम बाइक में 37mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं, जबकि अपाचे में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिया गया है। दोनों बाइक्स के रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट मिलता है।

कीमत

कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर? 

भारत में लेटेस्ट बाइक हीरो एक्सट्रीम 160R 4V को 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है। दूसरी तरफ TVS अपाचे RTR 160 4V की कीमत 1.24 लाख से 1.32 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। भले ही अपाचे कम कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन बेहतर लुक, सस्पेंशन और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के कारण हमारा वोट हीरो एक्सट्रीम 160R को जाता है।