स्वतंत्रता दिवस: इस दमदार गाड़ी में लाल किला पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए इसकी खासियत
देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी जिस गाड़ी से लाल किला तक पहुंचे, वो भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। यह बूलेटप्रूफ गाड़ी रेंज रोवर सेंटिनल है और इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और दमदार गाड़ियों में गिना जाता है।। आइये इस गाड़ी की खासियत के बारे में जानते हैं।
घातक हमले भी झेलने में सक्षम है ये गाड़ी
रेंज रोवर सेंटिनल एक लग्जरी आर्मर्ड SUV है, जिसे लैंड रोवर की स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस ने सुरक्षा के लिहाज से तैयार किया है। इस पर गोलियों और बम का असर नहीं होताे और यह IED ब्लास्ट से लेकर कैमिकल और गैस अटैक तक झेलने में सक्षम है। इसका टायर डैमेज होने के बाद भी 100 किलोमीटर तक चल सकता है और यह गाड़ी मुश्किल से मुश्किल रास्तों को भी आसानी से पार कर लेती है।
SUV में मिलता है शक्तिशाली इंजन
SUV में पैनारॉमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है, जिसका इस्तेमाल रोड-शो के दौरान किया जाता है। इसके अलावा, गाड़ी में कुछ खतरनाक हथियार और फीचर्स भी दिए गए हैं, लेकिन इनका खुलासा नहीं किया गया है। इसमें सबसे शक्तिशाली जगुआर सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिसकी मदद से यह पलक झपकते ही 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 218 किमी/घंटा है और इस गाड़ी कीमत 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है।