आइकॉनिक स्कूटर: TVS स्कूटी महिलाओं के लिए थी शान की सवारी
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर की स्कूटी ने करीब 3 दशक तक भारतीय सड़कों पर लोकप्रियता के झंड़े गाढे हैं। गियरलेस और हल्के वजन के कारण यह युवाओं और खासकर महिलाओं के बीच सबसे पसंदीदा दोपहिया वाहन रहा है। आइकॉनिक स्कूटर को 1993 में लॉन्च किया गया था और 2009 में यह सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया। इस दौरान हर महीने इसकी 25,000 यूनिट बिकती थीं और 2021 तक इसकी 50 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।
आकर्षक था स्कूटी का डिजाइन
TVS स्कूटी को महिला सवारों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था, जो भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित गियरलेस स्कूटर था। इसे आधुनिक लुक देते हुए प्लास्टिक बॉडी पैनल के साथ उतारा गया, जिससे वजन करीब 93 किलोग्राम के करीब था। 1997 में स्कूटी काे इलेक्ट्रिक स्टार्ट में पेश किया गया। इसके बाद, ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से दोपहिया वाहन में कई नए बदलाव किए गए।
इसी साल बंद हुई थी स्कूटी पेप+
स्कूटी को शुरुआत में 59.9cc, एयर-कूल्ड, टू-स्ट्रोक इंजन के साथ उतारा गया, जो 3.5 bhp की पावर जनरेट करता था। यह इंजन स्कूटर को 60 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार देने में सक्षम था और यह एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर की दूरी तय करता था। इसके इंजन में भी कई बार बदलाव किए गए। स्कूटी पेप+ को इसी साल अप्रैल में बंद किया गया था, जिसकी अंतिम ज्ञात कीमत 65,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रही थी।