
आइकॉनिक स्कूटर: LML वेस्पा सलेक्ट को स्टाइलिश डिजाइन ने बना दिया था हिट
क्या है खबर?
इंटली की कंपनी पियाजियो का वेस्पा भारत में कई स्कूटर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
लोहिया मैन्युफैक्चरर्स लिमिटेड (LML) ने 1986 में स्कूटर बनाने के लिए पियाजियो के साथ साझेदारी कर पहला LML वेस्पा अल्फा स्कूटर उतारा था।
1993 में लॉन्च किया गया आइकॉनिक स्कूटर LML वेस्पा सलेक्ट उसका अधिक लोकप्रिय स्कूटर साबित हुआ, जिसने बजाज चेतक को भी कड़ी टक्कर दी। नए जमाने की तकनीक और स्टाइलिश होने के कारण यह आते ही हिट हो गया।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आता था सलेक्ट
LML के इस स्कूटर को स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया था, जिसका डिजाइन बजाज चेतक की तुलना में ज्यादा आकर्षित करता था।
इसमें आरामदायक हैंडलबार पर लगी चौकोर हेडलाइट इसकी खूबसूरती बढ़ाती थी। हालांकि, इसके टायर छोटे थे, लेकिन दोनों सिरों पर बड़े मडगार्ड का उपयोग किया गया था।
स्कूटर में एनालॉग स्पीडोमीटर, हैंडलबार पर चौकोर मिरर, आरामदाय सींगल-पीस सीट और पीछे बैकरेस्ट दिया गया था। इसका वजन 107 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 8-लीटर थी।
पावरट्रेन
ऐसा था वेस्पा का पावरट्रेन
वेस्पा सलेक्ट में 149.56cc, टू-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 8.6bhp की पावर और 11.3Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड मैनुअल का गियरबॉक्स से जोड़ा गया था।
दाेनों सिरों पर ड्रम ब्रेक के साथ किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा भी मिलती थी। यह 105 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ने में सक्षम था और 55 किमी/लीटर का माइलेज देता था।
2006 में बंद हुए इस स्कूटर की कीमत 44,000 (एक्स-शोरूम) रही थी।