आइकॉनिक कार: फॉक्सवैगन जेट्टा प्रीमियम फीचर्स की बदाैलत रही थी लोकप्रिय सेडान
क्या है खबर?
कार निर्माता फॉक्सवैगन की आइकॉनिक कार जेट्टा ने एक दशक तक भारत की सड़कों पर शानदार सफर तय किया है।
प्रीमियम फीचर्स से लैस और दमदार इंजन ने इस सेडान कार को D-सेगमेंट में लोकप्रिय बना दिया था।
वैश्विक स्तर पर 1979 में आ चुकी इस गाड़ी को 2008 में देश में लॉन्च किया गया। गाड़ी का फ्रंट लुक ऑडी कारों जैसा आकर्षक नजर आता था।
हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण यह एक विशिष्ट वर्ग की पंसद रही।
खासियत
2018 में बंद हो गई यह शानदार कार
फॉक्सवैगन जेट्टा में इलेक्ट्रिक लम्बर एडजस्टमेंट के साथ वियना लेदर की सीट्स और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते थे।
मनोरंजन के लिए यह 6-CD चेंजर के साथ 10-स्पीकर, 8 एयरबैग, ABS और ESP जैसे फीचर्स से लैस थी।
इसमें पावरट्रेन के लिए 1.4-लीटर TSI इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन (120hp/200Nm) और 2.0 TDI डीजल (138hp/ 320Nm) का विकल्प मिलता था।
2018 में कंपनी ने इस गाड़ी को बंद कर दिया। इसकी शुरुआती कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।