Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले फॉरेस्टर में मिलती थी SUV और स्टेशन वैगन दोनाें की खूबियां 
शेवरले फॉरेस्टर उस वक्त की सबसे महंगी कारों में से एक थी (तस्वीर: ट्विटर/@selectric401)

आइकॉनिक कार: शेवरले फॉरेस्टर में मिलती थी SUV और स्टेशन वैगन दोनाें की खूबियां 

Jul 19, 2023
09:21 am

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार शेवरले फॉरेस्टर अपने समय की शानदार SUVs में से एक रही है। यह सुबारू फॉरेस्टर का रीबैज मॉडल था, जिसे 2003 में भारतीय बाजार में उतारा गया। अमेरिकी कार निर्माता ने इसे टाटा सफारी के जवाब में पेश किया था और फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में इसने कड़ी टक्कर भी दी। इस गाड़ी का डिजाइन भले ही एक SUV का था, लेकिन करीब से देखने पर यह एक स्टेशन वैगन नजर आती थी।

खासियत

बॉक्सर मोटर के साथ आने वाली पहली कार थी फॉरेस्टर 

शेवरले की फॉरेस्टर बॉक्सर मोटर के साथ आने वाली पहली कार रही है, जिसे 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन (120hp/178Nm) के साथ लाया गया था। यह 177 किमी/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती थी और AWD पावरट्रेन की बदौलत ऑफ-रोड पर भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। यह EBD, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस थी। 2007 में बंद हुई इस गाड़ी की कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।