Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले बीट शानदार लुक और बेहतर माइलेज के कारण बनी थी पंसदीदा हैचबैक 
शेवरले बीट का प्रोडक्शन भारत में 2017 में बंद कर दिया गया (तस्वीर: शेवरले)

आइकॉनिक कार: शेवरले बीट शानदार लुक और बेहतर माइलेज के कारण बनी थी पंसदीदा हैचबैक 

Jun 21, 2023
09:29 am

क्या है खबर?

जनरल मोटर्स की आइकॉनिक कार शेवरले बीट देश में सबसे स्टाइलिश हैचबैक रही थी। यह गाड़ी अपने अलग लुक के कारण क्लासी लगती थी, जो कॉम्पैक्ट आकार और आरामदायक ड्राइविंग के साथ किफायती दामों के कारण भारतीय बाजार में जल्द ही हिट हुई। शानदार डिजाइन के चलते बीट को 2013 में इंंडिया डिजाइन मार्क के खिताब से नवाजा गया था। 2010 में लॉन्च हुई अमेरिकी कंपनी की इस गाड़ी की भारत में 1.78 लाख से अधिक यूनिट्स बेची गई थी।

खासियत

शेवरले बीट का डीजल इंजन देता था शानदार माइलेज 

शेवरले बीट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया और बाद में 1-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया था। यह उस वक्त की सबसे अच्छा माइलेज देने वाली छोटी डीजल कारों में से एक थी, जो एक लीटर में करीब 25 किलोमीटर चलती थी। कार में बाइक जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलग डिजाइन का सेंटर कंसोल, इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किए गए थे। 2017 में बंद हुई इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3.94 लाख रुपये रही थी।