आइकॉनिक कार: मित्सुबिशी लांसर के खास डिजाइन और स्पोर्टी लुक को भुला नहीं पाए हैं लोग
जापानी कंपनी मित्सुबिशी की आइकॉनिक कार लांसर कंपनी का भारत में सबसे सफल मॉडल रहा था। यह हिंदुस्तान मोटर्स की साझेदारी में यह मित्सुबिशी की पहली कार भी थी, जो खास डिजाइन और स्पोर्टी लुक के कारण लाेकप्रिय हुई। इस गाड़ी को 1998 में लॉन्च किया गया और थोड़े वक्त में ही पसंदीदा कार बन गई। सेडान में एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, पावर-एडजस्टेबल रियर-व्यू मिरर जैसी सुविधाएं मिलती थी, जो उस वक्त लग्जरी मानी जाती थीं।
लांसर की भारत में 2012 में बंद हो गई बिक्री
मित्सुबिशी लांसर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस थी, जो 85hp का पावर और 132Nm का पीक टॉर्क पैदा करता था। बाद में, इसे 2.0-लीटर डीजल इंजन में भी पेश किया गया, जो 68hp का पावर और 122Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम था। लग्जरी कार आरामदायक ड्राइविंग और दमदार चेसिस के कारण रैली रेसिंग वालों की भी पसंद रही है। कॉम्पैक्ट सेडान को भारत में 2012 तक बेचा गया और शुरुआती कीमत 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रही है।