आइकॉनिक कार: मित्सुबिशी आउटलैंडर रही थी शानदार फीचर्स के साथ सबसे सुरक्षित SUV
मित्सुबिशी की आइकॉनिक कार आउटलैंडर उसकी शानदार पेशकश में से एक रही है। 2001 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च हुई इस SUV ने 2008 में भारतीय बाजार में दस्तक दी। कंपनी ने इसमें आरामदायक सवारी, परफॉर्मेंस और सुरक्षा के लिए वो सब कुछ डाला, जो उस वक्त की कारों में नहीं था। 2012 में आउटलैंडर यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर सबसे सुरक्षित SUV बन गई। 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ यह ऑफ-रोडिंग में भी शानदार थी।
आउटलैंडर में मिलता था शक्तिशाली इंजन
आउटलैंडर को इनोवेटिव वाल्व-टाइमिंग इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल (MIVEC) सिस्टम से लैस 2.4-लीटर DOHC 16-वाल्व इंजन के साथ पेश किया गया था। यह पावरट्रेन शक्तिशाली होने के साथ माइलेज में भी बेहतर था। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD के साथ क्रम्पल जोन जैसे फीचर्स दिए गए थे। उस वक्त की SUVs से सुविधाओं में आगे होने के बावजूद 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के कारण यह बिक्री में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई।