आइकॉनिक कार: जानिए पहली मारुति 800 को किसने खरीदा, 31 साल में बिकी 27 लाख यूनिट
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की आइकॉनिक कार मारुति 800 ने 2 दशक तक लोगों के दिलों पर राज किया है।
उस वक्त लोगों के लिए कार का मतलब मारुति 800 था।
यह 2004 तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।
1983 में लॉन्च हुई इस गाड़ी ने मध्यमवर्गीय परिवारों के कार खरीदने का सपना पूरा किया।
इसकी पहली यूनिट को दिल्ली निवासी हरपाल सिंह ने खरीदा था, जिसकी चाबी उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सौंपी थी।
लोकप्रियता
पहले 2 महीने में ही बुक हो गई थीं 1.35 लाख कारें
मारुति 800 को शानदार लुक, किफायती और ऑटोमैटिक गियर से लैस होने के कारण लोगों ने खूब पसंद किया।
बुकिंग शुरू होने के बाद 2 महीने में ही 1.35 लाख कारें बुक हो गईं और 31 सालों में इसकी 27 लाख यूनिट्स बेची गई।
इसमें 796cc, 3-सिलेंडर F8D पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 35bhp का पावर जनरेट करता था।
ऑल्टो 800 आने के बाद, 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया। लॉन्च के समय इसकी कीमत 47,500 रुपये थी।