
आइकॉनिक कार: हुंडई सैंट्रो ने दी थी मारुति सुजुकी कारों को कड़ी टक्कर
क्या है खबर?
हुंडई की आइकॉनिक कार सैंट्रो ने अपने सेगमेंट में लंबे समय तक राज किया है।
कोरियाई कंपनी को मारुति सुजुकी के मुकाबले में खड़ा करने वाली यह एकमात्र कार थी, जिसे टाॅल-बॉय डिजाइन में 1998 में लॉन्च किया गया था।
हुंडई सैंट्रो को लोकप्रिय बनाने के लिए कंपनी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
यह लोगों को इतनी पसंद आई कि पहले 2 साल में 60,000 यूनिट्स बिक गईं।
प्रोडक्शन
घटती मांग के बाद 2014 में बंद हो गया प्रोडक्शन
हुंडई ने सैंट्रो में दमदार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया था।
साल 2000 में एंट्री-लेवल हैचबेक का मिड-लाइफ अपडेट मॉडल पावर स्टीयरिंग और वैकल्पिक 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया गया।
इसके बाद कंपनी ने नए फीचर्स और अपडेट इंजन के साथ 2003 में हुंडई सैंट्रो जिंग को लॉन्च किया।
सैंट्रो के पहले मॉडल का प्रोडक्शन 2014 में बंद कर दिया गया, जिसकी लॉन्च के समय कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।