Page Loader
आइकॉनिक कार: शेवरले टवेरा को ज्यादा स्पेस और दमदार इंजन के कारण मिली थी जबरदस्त सफलता 
शेवरले टवेरा की भारत में 2.08 लाख यूनिट्स बेची गई हैं (तस्वीर: ट्विटर@dhrooovv)

आइकॉनिक कार: शेवरले टवेरा को ज्यादा स्पेस और दमदार इंजन के कारण मिली थी जबरदस्त सफलता 

Jun 06, 2023
02:30 pm

क्या है खबर?

देश में भले ही लोग जनरल मोटर्स का नाम जानते हो या नहीं, लेकिन कंपनी की आइकॉनिक कार टवेरा का नाम गांवों तक भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। शेवरले टवेरा 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था, दमदार इंजन और शानदार माइलेज के कारण देश की सबसे सफल MPV में से एक रही है। यह अमेरिकी कार निर्माता का खुद का प्रोडक्ट ना होकर इसुजु पैंथर का रीबैज मॉडल था, जिसे 2004 में भारतीय बाजार में उतारा गया।

खासियत 

टोयोटा इनोवा को दी थी टवेरा ने कड़ी टक्कर 

शेवरले टवेरा 2010 में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने कार बन गई थी, जिसे 14 साल में 2.08 लाख ग्राहक मिले। इसमें 2.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया, जो 72bhp का पावर और 171Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। यह कार 13.58 किमी/लीटर का शानदार माइलेज देती थी। टोयोटा इनोवा के टक्कर की इस कार की कीमत 5-6 लाख रुपये के बीच रखी गई थी। मांग में कमी आने पर कंपनी ने 2017 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया।