आइकॉनिक बाइक: मस्कुलर लुक के कारण हीरो होंडा हंक के दीवाने थे युवा
हीरो मोटोकॉर्प (पहले हीरो होंडा) की आइकॉनिक बाइक हंक अपने सेगमेंट (150cc) में सबसे बेहतरीन बाइक्स में से एक रही है। अपने नाम के अनुरूप ही यह बाइक मस्कुलर और माचो बाइक दिखती थी, जिसे युवा अपना प्रभाव जमाने के लिए चलाते थे। बड़ी दिखने वाली यह बाइक लुक ही नहीं बल्कि स्टाइल, आरामदायक सवारी और फीचर के कारण ध्यान आकर्षित करती थी। हीराे होंडा हंक को 2007 में लॉन्च किया गया और यह विदेशों में भी खूब बिकी।
सड़क पर दमदार नजर आती थी हंक
हीरो होंडा हंक में एक बड़े आकार का मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता था, जिसके किनारों पर बैल का लोगो लगा हुआ था। साथ ही बाइक में बटरफ्लाई टाइप हेडलाइट, LED टेललाइट्स, फ्लेयर्ड फेंडर, कंटूर वाइजर और एक रिग्ड एग्जॉस्ट कवर मिलता था। इसके अलावा दोपहिया वाहन की स्टैप्ड सीट और पीछे की ओर सेट फुटपेग आरामदायक सवारी में सहायक होते थे। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती थी।
ऐसा था हंक का पावरट्रेन
हीरो होंडा हंक को उन्नत टम्बल-फ्लो इंडक्शन टेक्नोलॉजी (ATFT) से लैस 149.2cc, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ उतारा गया था। यह पावरट्रेन 14.4ps की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जनरेट करता था। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी थी। यह 52 किमी/लीटर का माइलेज देती थी। 2017 में बंद हुई इस बाइक को किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट में 55,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था।