आइकाॅनिक बाइक: 90 के दशक में युवाओं की ड्रीम बाइक रही थी LML एड्रेनो
देश में 90 के दशक की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता लोहिया मशीनरी लिमिटेड (LML) की एड्रेनो भारत की पहली फेयर्ड बाइक्स में से एक थी। हालांकि, यह फुल बॉडी फेयरिंग नहीं थी, लेकिन लंबे व्हीलबेस और बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आरामदायक सवारी और मुश्किल रास्तों पर आसान पहुंच ने इसे युवाओं के बीच लोकप्रिय बना दिया। 1999 में लॉन्च हुई यह आइकॉनिक बाइक ने उस वक्त में लोकप्रिय दोपहिया वाहनों के बीच राइडिंग का अलग ही टेस्ट दिया था।
ये खास फीचर बनाते थे दूसरी बाइक्स से अलग
LML एड्रेनो को युवाओं को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डिजाइन में तैयार किया था। बाइक में कई ऐसे फीचर्स दिए गए, जो उस समय बहुत कम देखने को मिलते थे। इनमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, हाई-राइज फ्यूल टैंक, सेगमेंट में सबसे चौड़ा रियर टायर (100mm), क्रोम हेडलाइट्स और डायल, हेलिकल स्प्रिंग और हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ रियर सस्पेंशन शामिल था। दोपहिया वाहन 14-लीटर क्षमता के फ्यूल टैंक, 1,280mm व्हीलबेस और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता था।
ऐसा था इस बाइक का पावरट्रेन
एड्रेनो को 110cc, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व इंजन के साथ उतारा गया था, जो अधिकतम 8.5bhp की पावर और 7.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया। यह बिना वाइब्रेशन के आसानी से 100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंच जाती थी और एक लीटर पेट्रोल में करीब 70 किलोमीटर तक दूरी तय करने में सक्षम थी। इस बाइक में फेरारी रेड, जेट ब्लैक और लाइटनिंग सिल्वर रंगों का विकल्प मिलता था।