आइकॉनिक बाइक: बजाज डिस्कवर किफायती और शानदार माइलेज के कारण गांवों में हुई थी जबरदस्त हिट
बजाज की आइकॉनिक बाइक डिस्कवर भारतीय सड़कों पर लंबे समय तक राज करने वाला मॉडल रहा था। 2004 में कम्यूटर सेंगमेंट में इस दोपहिया वाहन को 125cc इंजन के साथ उतारा गया। किफायती कीमत और बेहतर माइलेज के कारण बजाज डिस्कवर ग्रामीण इलाकों में खूब पसंद की गई थी। सितंबर, 2012 में यह 1.22 लाख यूनिट बिक्री के साथ लोकप्रिय हीरो होंडा स्प्लेंडर (1.21 लाख) को पछाड़ दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई थी।
इन सुविधाओं से लैस थी बजाज डिस्कवर
बजाज डिस्कवर अपने सेगमेंट में दमदार लुक के साथ आती थी। इसमें फेयरिंग के साथ गोल हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और किक स्टार्ट की सुविधा दी गई थी। बाद में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का फीचर मिलने लगा और लाइटिंग सेटअप भी LED में बदल गया। इसमें स्पोक व्हील के साथ ब्रेकिंग के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई थी। दोपहिया वाहन में ट्रांसमिशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन-शॉक यूनिट मिलती थी।
डिस्कवर देती थी शानदार माइलेज
बजाज डिस्कवर को 124.6cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड DTSi इंजन के साथ उतारा गया था, जो 12.8hp की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम था। इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा गया। यह सेटअप बाइक को 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ाने में सक्षम था और यह एक लीटर पट्रोल में 76 किलोमीटर का सफर तय करती थी। 2020 में बंद हुई इस बाइक की शुरुआती कीमत 57,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रही थी।