हुंडई वरना के वेटिंग पीरियड में इस महीने हुआ इजाफा, कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी?
हुंडई मोटर कंपनी की वरना सेडान कार पर इस महीने वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। यह पिछले महीने के 3-5 सप्ताह की तुलना में बढ़कर 12 सप्ताह तक पहुंच गया है। हुंडई वरना को नई दिल्ली, पुणे, चेन्नई, जयपुर और चंड़ीगढ़ में बुकिंग कराने पर 2 महीने बाद डिलीवरी मिलेगी, जबकि नोएडा और हैदराबाद में यह 2.5 महीने है। साथ ही अहमदाबाद, इंदौर में 2-3 महीने और बेंगलुरु, मुंबई में 3 महीने की प्रतीक्षा अवधि है।
इन खासियतों के साथ आती है वरना
डिजाइन की बात करें तो हुंडई वरना में लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ी 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स मिलती हैं। साथ ही गाड़ी के 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा यह सेडान कार USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) तकनीक के साथ आती है और सेफ्टी के लिए कई एयरबैग की सुविधा भी उपलब्ध है।
हुंडई वरना की कीमत: 11 लाख रुपये
वरना में 1.5-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113bhp/144Nm) और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (158bhp/253Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, 7-स्पीड DCT और एक CVT यूनिट से जोड़ा गया है। यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। यह गाड़ी 4 वेरिएंट्स- EX, S, SX और SX(O) के साथ 9 बाहरी पेंट शेड्स में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।