हुंडई ने वरना कारों को वापस बुलाया, जानिए क्या है कारण
हुंडई मोटर कंपनी ने वरना सेडान कार के चुनिंदा iVT/CVT मॉडल्स के लिए रिकॉल जारी किया है। कंपनी के अनुसार, हुंडई वरना को वापस बुलाने का कारण इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोल में संभावित खराबी का पता लगाना और उसे ठीक करना है। कार निर्माता ने बताया है कि प्रभावित बैच के कार मालिकों को सूचना भेजना शुरू कर दिया है। कार मालिक नजदीकी हुंडई के सर्विस सेंटर पर कार की जांच और खराब पार्ट को फ्री में बदलवा सकते हैं।
इन सुविधाओं से लैस है वरना
हुंडई वरना ADAS तकनीक के साथ आती है, जिसमें एलांट्रा जैसा 'पैरामीट्रिक डायनामिक्स' दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो इसमें लंबा और तराशा हुआ बोनट, बड़ी 'पैरामैट्रिक' ग्रिल और बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स मिलती हैं। गाड़ी के 5-सीटर केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा USB चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और कई एयरबैग की सुविधा भी उपलब्ध है।
हुंडई वरना की कीमत: 11 लाख रुपये
वरना सेडान में एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा, 1.5-लीटर, टर्बो GDi पेट्रोल इंजन है, जो 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, iVT/CVT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है। यह 4 वेरिएंट्स- EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है और शुरुआती 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।