हुंडई वेन्यू की बिक्री में बनाया नया कीर्तिमान, जानिए अब तक कितनी बिकीं
हुंडई मोटर कंपनी की वेन्यू ने घरेलू बाजार में 6 लाख की बिक्री हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मई, 2019 में लॉन्च हुई हुंडई वेन्यू को इस उपलब्धि को हासिल करने में 5.5 साल से थोड़ा कम समय लगा है। इसे 1 लाख का आंकड़ा छूने में 15 महीने, 2 लाख तक पहुंचने में 25 महीने, 3 लाख के लिए 36 महीने, 4 लाख तक पहुंचने में 47 महीने और 5 लाख के लिए 56 महीने लगे।
चालू वित्त वर्ष में अब तक इतनी बिकी वेन्यू
हुंडई क्रेटा के बाद वेन्यू कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने अब तक 11.3 लाख क्रेटा बिकी हैं। पिछले वित्त वर्ष में 1.28 लाख बिक्री के साथ वेन्यू ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, जो वित्त वर्ष 2023 में बिकीं 1.2 लाख की तुलना में सालाना 8 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष के 7 महीनों में वेन्यू की बिक्री 67,422 रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 76,956 बिकी थीं।
वेन्यू की कीमत: 7.94 लाख रुपये
वर्तमान में 26 वेरिएंट (23 पेट्रोल और 3 डीजल) में बेची जाने वाली वेन्यू 3 इंजन- 1.2-लीटर पेट्रोल (83hp), 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp) और 1.5-लीटर डीजल (115hp) विकल्पों में उपलब्ध है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वेन्यू की कीमत 7.94 लाख शुरू होकर 13.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी दूसरी जनरेशन की वेन्यू लाने की तैयारी कर रही है, जो तालेगांव प्लांट से निकलने वाला पहला मॉडल होगा।