हुंडई की अपकमिंग सात सीटर SUV अल्काजार नाम से होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
हुंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को घोषणा कर बताया कि वह अपनी अपकमिंग सात सीटर SUV को भारत में अल्काजार नाम से लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह नाम साल 2020 में ही रजिस्टर्ड करा लिया था। हुंडई अल्काजार को कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। इसकी लॉन्चिंग डेट की कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, खबरों के अनुसार इसे जून तक लॉन्च किया जा सकता है।
कैसी है कार की डिजाइन?
हुंडई की अपकमिंग अल्काजार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, स्टड के साथ रिडिजाइन की गई ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), स्वेप्ट बैक LED हेडलाइट्स और एक बड़ा एयर डैम लगाया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइट रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और नए डिजाइन के एलॉय व्हील लगे हैं। साथ ही अल्काजार नए स्पॉइलर, अपडेटेड टेललाइट्स और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप आदि से लैस है।
केबिन भी होगा शानदार
कंपनी की अल्काजार के केबिन में छह और सात सीटों का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही इस SUV के केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग के साथ-साथ कप होल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट भी लगाए गए हैं। बता दें कि फीचर्स और सुविधाओं के मामले में हुंडई अल्काजार काफी हद तक कंपनी की लोकप्रिय SUV क्रेटा जैसी हो सकती है। हाल ही में ऑटो कार ने इसके इंटीरियर की कुछ फोटोज जारी की हैं।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
अगर इसके इंजन की बात करें तो यह SUV दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आ सकती है। इसमें एक 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 138bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 242Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें दिया जाना वाला दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन 113bhp की पावर और 250Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल, छह स्पीड ऑटोमैटिक और सात स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस होंगे।
सुरक्षा के लिए मिल सकते हैं ये फीचर्स
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी इस अपकमिंग SUV में एक या दो नहीं बल्कि कई एयरबैग्स के साथ-साथ हुंडई स्मार्टसेंस भी दे सकती है। इतना ही नहीं, इसमें सुरक्षा के लिए ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ-साथ ड्राइवर अटेंशन वॉरनिंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा अल्काजार में स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वॉर्निंग का फीचर भी दिया जा सकता है।
क्या होगी कीमत?
कार की सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 14-20 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला MG हेक्टर प्लस और नई टाटा सफारी से होगा।