Page Loader
हुंडई टक्सन को 2023 एसर फास्टर अवार्ड्स में मिला 'कार ऑफ द ईयर' का खिताब
2023 एसर फास्टर अवार्ड्स में हुंडई टक्सन को कार ऑफ द ईयर चुना गया है (तस्वीर:हुंडई)

हुंडई टक्सन को 2023 एसर फास्टर अवार्ड्स में मिला 'कार ऑफ द ईयर' का खिताब

May 04, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

2023 एसर फास्टर अवार्ड्स में TVS रोनिन को बाइक ऑफ द ईयर और हुंडई टक्सन को 'कार ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया। गुरुग्राम में आयोजित समारोह में विजेताओं की घोषणा की गई। मर्सिडीज-बेंज EQS को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया, जबकि किआ EV6 को EV ऑफ द ईयर श्रेणी में सम्मानित किया गया है। इसी प्रकार, पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी e:HEV ने ऑटो टेक ऑफ द ईयर का खिताब जीता है।

सम्मान 

ओटोमोबाइल उद्योग की हस्तियों को किया सम्मानित 

समारोह में ऑटोमोबाइल उद्योग की सर्वश्रेष्ठ पेशकश के लिए कई पुरस्कार दिए गए। इसके साथ ही 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ PR एजेंसियों, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस टीमों और ऑटोमोटिव हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। महिंद्रा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक और CEO राजेश जेजुरिकर को 'इंडस्ट्री पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। हुंडई मोटर इंडिया को CSR 'इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' और मारुति सुजुकी इंडिया को 'कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस टीम ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा गया।