हुंडई की नई वरना की बुकिंग का आंकड़ा 10,000 के करीब पहुंचा
क्या है खबर?
हुंडई मोटर की हाल ही में लॉन्च हुई नई 2023 वरना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि कार की बुकिंग का आंकड़ा 10,000 के करीब पहुंच गया है।
इससे पहले कार की कीमत घोषित होते ही 8,000 की बुकिंग हासिल कर ली थी।
इस मिड-साइज सेडान को 10.90 से 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच लॉन्च किया गया था। बुकिंग की शुरुआत 13 फरवरी से 25,000 रुपये की टोकन राशि से की गई थी।
फीचर
कार में मिलते हैं ये खास फीचर
नई वरना में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस (ADAS) तकनीक के साथ सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
इसमें 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें 1.5-लीटर के दो पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है। 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।