
हुंडई की मायहुंडई ऐप से जुड़े 26 लाख यूजर, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं
क्या है खबर?
हुंडई मोटर कंपनी के मायहुंडई ऐप के यूजर्स की संख्या 26 लाख पहुंच गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसकी घोषणा की है।
यह ऐप कंपनी के सभी उत्पादों, सर्विसेज और लाभों को खोजने, उन तक पहुंचने और उनका लाभ उठाने के लिए एक संपूर्ण प्लेटफॉर्म है।
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने कहा कि 3.39 लाख औसत मासिक एक्टिव यूजर और 23 लाख मासिक जुड़ाव के साथ ग्राहक लगातार सुविधाओं की खोज कर रहे हैं।
फायदा
कितने यूजर उठा रहे सुविधाओं का लाभ?
हुंडई का दावा है कि 9.43 लाख से अधिक ग्राहकों ने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बीमा पॉलिसियां ली हैं। साथ ही 6.62 लाख से अधिक ने 2024 में रखरखाव व्यय का अनुमान लगाने के लिए सर्विस लागत कैलकुलेटर का उपयोग किया।
प्लेटफॉर्म हर साल औसतन 15,000 से अधिक रोड साइड असिस्ट अनुरोधों को संभालता है और हर महीने 8,000 से अधिक सर्विस बुकिंग की सुविधा देता है।
ऐप से जुड़ी करीब 50 कंपनियां 75 से अधिक ऑफर प्रदान करती हैं।
उपयोग
ऐप इन कार्यों में है उपयोगी
मायहुंडई ऐप के माध्यम से यूजर अपनी पसंदीदा कार का चुनाव करने के साथ खरीदने और टेस्ट ड्राइव बुक करने की सुविधा पा सकते हैं।
इसके साथ ही सर्विस बुकिंग करने, कार के दस्तावेज संभालने और सदस्य लाभों का आनंद ले सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कार मालिकों के लिए यह चार्जिंग पॉइंट तलाश करने में मदद करती है, जिसमें 10,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन की जानकारी है। इस साल कुछ मॉडल्स के लिए नया टेस्ट ड्राइव एंगेजमेंट फीचर जोड़ा गया है।