Page Loader
हुंडई ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इंस्टर की दिखाई झलक, जारी किया टीजर 
हुंडई इंस्टर कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी (तस्वीर: एक्स/@Hyundai_Global)

हुंडई ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इंस्टर की दिखाई झलक, जारी किया टीजर 

Jun 11, 2024
05:26 pm

क्या है खबर?

हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इंस्टर ला रही है। इसका एक आधिकारिक टीजर भी जारी किया गया है। यह माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेची जाने वाली कैस्पर पर आधारित है। टीजर तस्वीरों में हुंडई इंस्टर EV के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इसमें हुंडई आयोनिक-5 की भी झलक नजर आती है। यह दक्षिण कोरिया में 27 जून से शुरू होने वाले बुसान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में पेश की जाएगी।

फीचर 

ऐसे होंगे नई इंस्टर के फीचर 

हुंडई इंस्टर में कैस्पर के समान गोलाकार LED हेडलैंप सेटअप नजर आता है, जबकि पिक्सेल-एलिमेंट सिग्नेचर टर्न इंडिकेटर्स और टेल लाइट्स इसे आकर्षक बनाती हैं। इसके अलावा बोल्ड शोल्डर लाइन्स के साथ ऊंचा बोनट, चौकोर व्हील आर्च, बड़े 4-स्पोक अलॉय व्हील और रूफ-रेल के साथ क्लोज्ड ग्रिल और सामने चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। इसमें कैस्पर के समान इंटीरियर मिल सकता है, जिसमें आगे-पीछे फ्लैट फोल्डिंग सीट्स, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा।

राइडिंग रेंज 

सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज 

हुंडई ने पावरट्रेन और बैटरी पैक के आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन घोषणा की है कि यह एक बार चार्ज करने पर 355 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार सिंगल-पेन सनरूफ, ड्राइविंग मोड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल से लैस होगी। इसे भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है और यह टाटा टियागो EV, सिट्रोन eC3 और MG कॉमेट को टक्कर देगी।