हुंडई ने बिक्री में पिछले महीने घरेलू बाजार में दर्ज की बढ़त, जानिए कैसा रहा निर्यात
हुंडई मोटर कंपनी ने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 71,435 यूनिट बेची हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 62,220 यूनिट बिकी थीं, जो सालाना आधार पर 14.81 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। इस दौरान कार निर्माता ने घरेलू बाजार में 53,830 यूनिट की बिक्री की है, जो अगस्त, 2022 की 49,510 यूनिट की तुलना में 8.73 फीसदी अधिक है।
निर्यात में दर्ज की 38.51 फीसदी की वृद्धि
पिछले महीने कंपनी के निर्यात की बात करें तो इस दौरान 17,605 यूनिट बाहर भेजी गई हैं। पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गईं 12,710 यूनिट की तुलना में 38.51 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। हुंडई मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, "एक्सटर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से पता चलता है कि हमारी नई पेशकशें ग्राहकों को उत्साहित कर रही हैं।" अब तक हुंडई एक्सटर ने 65,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई ने जुलाई में 50,701 यूनिट कारें भारतीय बाजार में बेची थीं, जबकि 16,000 यूनिट का निर्यात किया। घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर मामूली 0.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी। जुलाई, 2022 में कार निर्माता ने 50,500 यूनिट्स की बिक्री हासिल की थी।