हुंडई लेकर आ रही नई मुफासा SUV, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इस समय एक नई कॉम्पैक्ट गाड़ी तैयार कर रही है।
कंपनी ने अपनी नई मुफासा कॉन्सेप्ट कार पेश कर दी है। यह एक मस्कुलर एडवेंचर दिया गया है। इसमें ऑफ-रोडिंग टायर्स को साफ देखा जा सकता है।
कंपनी इसे संघाई मोटर शो में भी शोकेस करने वाली है, जो अप्रैल में आयोजित होगा।
बता दें कि यह गाड़ी 2.0-लीटर इंजन से लैस होगा।
आइये इस कार के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई हुंडई मुफासा SUV का लुक?
लुक की बात करें तो ऑफ-रोडिंग टायर और मस्कुलर लुक के साथ यह गाड़ी बेहद दमदार लगती है। यह गाड़ी देश में उपलब्ध कंपनी की हुंडई क्रेटा कार से भी बड़ी होगी।मुफासा की लंबाई 4475mm, चौड़ाई 1850mm और ऊंचाई 1686mm है।
कार में नए LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इंजन
2.0-लीटर इंजन से लैस है मुफासा SUV
पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई की अपकमिंग मुफासा SUV में 2.0-लीटर का पावरफुल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 158hp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें एक 1.4-लीटर का "कप्पा" टर्बो-चार्ज्ड इंजन भी दिया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें एक हाइब्रिड इंजन भी जोड़ सकती है।
फीचर्स
नई मुफासा SUV में 5-सीटर केबिन मिलेगा
नई मुफासा SUV में बड़ा केबिन मिलने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVMs, एंबियंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाने की संभावना है।
कार के केबिन में 7.0-इंच या 9-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी हो सकता है।
सुरक्षा के लिए वाहन में कई एयरबैग और 360-डिग्री-व्यू कैमरा के साथ पार्किंग कैमरा और ADAS तकनीक दिया जा सकता है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में नई मुफासा SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। इस गाड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुंडई ने शुरू की माइक्रो CUV Ai3 की टेस्टिंग
हुंडई भारत में एक नई माइक्रो SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
फिलहाल इस कार को कंपनी ने हुंडई Ai3 CUV (कॉम्पैक्ट यूटिलिटी कार) नाम दिया है और इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा।
देश में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। कंपनी इस कार को इसी साल भारत में लॉन्च कर सकती है।